- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 53rd To 55th BPSC (Pre)
गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, था
स्कंद्रगुप्त,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?
पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?
जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था?
एक खैराती अस्पताल ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?
अकबर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?
15 अगस्त 1906,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
72,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?
बांकीपुर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन मशहूर थे?
लाला लाजपत राय,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया प्रस्ताव का उद्देश्य क्या था?
स्व-शासन सुनिश्चित करना ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
1935 का अधिनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
तीसरा,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?
भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्य सभा में होते हैं
250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?
प्रधानमंत्री,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?
लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है
30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है
निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वलन क्रिया किसका परिणाम है?
पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाद्वीप अलग हुए
विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहां पर स्थित है?
हिन्द महासागर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है
35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?
बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है
उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011