- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए हैं
महदहा से,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
अब्दुल्लागंज-रायसेन,
MPPCS (Pre)
, 2013
हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति कौन सी सभ्यता प्रेरित थी?
मेसोपोटामिया की सभ्यता से - एम.रफीक मुगल,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन-सा हड़प्पीय नगर तीन भागों में विभक्त है?
धौलावीरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
ऋग्वेद का ब्राह्मण ग्रंथ है
ऐतेरय,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सामवेद संबंधित है
पंचवीरा से,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अथर्ववेद का ब्राह्मण ग्रंथ है
गोपथ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यजुर्वेद का ब्राह्मण ग्रंथ है
शतपथ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
गायत्री मंत्र के नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम किस ग्रंथ में मिलता है?
ऋग्वेद,
UPPCS (Pre)
, 2013
वैदिक धर्म काण्ड में ‘होता’ का संबंध है
ऋग्वेद से,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?
सुभद,
UPPCS (Pre)
, 2013
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
सारनाथ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
चतुर्थ बौद्ध संगीति (परिषद्) हुई थी
कनिष्क के शासनकाल में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सुल्तानी युग में बौद्धों को कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी?
वज्रयान,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
ऋषभदेव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
संप्रदाय, जो नियति की अटलता में विश्वास करता था
आजीवक,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन अलवार संत नहीं था?
तिरुज्ञान,
UPPCS (Pre)
, 2013
सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा किसकी राजधानी थी? -
सुरसेना,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
युद्ध-भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा राज्य की स्त्रियों ने सिकंदर के विरुद्ध धारण किया था?
मस्सग,
UPPCS (Mains)
, 2013
उस वीर भारतीय राजा का नाम बताइए जिसे सिकंदर ने झेलम के तट पर पराजित किया था?
पुरु (पोरस),
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कौन-सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था?
अग्रहारिक,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अशोक के किस अभिलेख में पारंपरिक अवसरों पर पशु बलि पर रोक लगाई गई है, ऐसा लगता है कि यह पाबंदी पशुओं के बध पर थी?
शिला अभिलेख I ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दण्ड दिया जाता था?
मृत्युदण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस स्रोत में उल्लिखित है कि प्राचीन भारत में दासता नहीं थी?
मेगस्थनीज की इण्डिका,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मौर्यकाल में ‘सीता’ से तात्पर्य है
राजकीय भूमि से प्राप्त आय,
UPPCS (Pre)
, 2013
‘पंकोदकसन्निरोधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था
सड़क पर कीचड़ फैलाने पर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य है?
योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
यिन-तु,
UPPCS (Pre)
, 2013
ईंट निर्मित मंदिर कहां स्थित है?
भीतर गांव,
UPPCS (Mains)
, 2013
दशावतार मंदिर कहां स्थित है?
देवगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2013
शिव मंदिर कहां स्थित है?
भूमरा,
UPPCS (Mains)
, 2013
विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
एरण,
UPPCS (Mains)
, 2013
अजंता की कला को इसमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया?
वाकाटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बोरोबदूर स्तूप कहां स्थित है?
जावा,
UPPCS (Pre)
, 2013
संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है
पुलकेशिन II के ऐहोल अभिलेख में,
UPPCS (Mains)
, 2013
चोल शासकों के शासनकाल में कौन-सा बारियम उद्यान प्रशासन का कार्य देखता था?
टोट्ट वारियम ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013