- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मौर्य काल
किसके सिक्कों पर संकषर्ण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं
उत्तर : अगाथोक्लीज,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर : बलराम,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
कौन अलवार संत नहीं था?
उत्तर : तिरुज्ञान,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख साक्ष्य है
उत्तर : बेसनगर का गरुड़ स्तंभ,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   		   		   
विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है?
उत्तर : वाराह,
 
		   		   UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहाँ का निवासी था?
उत्तर : तक्षशिला,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है
उत्तर : 9,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   		   		   
जैन धर्म का संबंध कहां से है?
उत्तर : पावापुरी से,
 
		   		   MPPCS (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
पुरी में ‘रथयात्र’ किसके सम्मान में निकाली जाती है?
उत्तर : भगवान जगन्नाथ के,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
नयनार कौन थे?
उत्तर : शैव,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2006
		   		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   
वह प्राचीन स्थल जहाँ 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था, है
उत्तर : नैमिषारण्य,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विभेदक लक्षण है?
उत्तर : वेदों की प्रामाणिकता में आस्था,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
कौन मोक्ष के साधन के रूप में जन्म, कर्म तथा भक्ति को समान महत्त्व देता है?
उत्तर : भगवदगीता,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
उत्तर : किष्किन्धा कांड,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है
उत्तर : गोदावरी नदी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
उत्तर : छांदोग्य उपनिषद,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
उत्तर : भागवतों ने,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
कौन ‘प्रस्थानत्रयी’ में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : भागवत,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक है
उत्तर : देव और उसकी शक्ति का योग ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
भागवत संप्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था?
उत्तर : गुप्त,
 
		   		   39th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1994
		   		   		   		   		   		   
भागवत धर्म के प्रवर्तक थे
उत्तर : कृष्ण ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1993
		   		   		   		   		   		   




