- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 39th BPSC (Pre)
जवाबित का संबंध किससे था?
राज्य कानून से ,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1997
राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं?
12,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
सिंधु सभ्यता संबंधित है
आद्य-ऐतिहासिक युग से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?
ऋग्वेद,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई थी?
धर्मशास्त्र के समय में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भागवत संप्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था?
गुप्त,
39th BPSC (Pre)
, 1994
केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है
भाब्रू स्तंभ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था?
गुप्त वंश,
39th BPSC (Pre)
, 1994
संगम युग में ‘उरैयूर’ किसलिए विख्यात था?
कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केंद्र ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक- मार्गों पर मौन है
मिलिंदपन्हो,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
कुतुबुद्दीन ऐबक,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?
अलाउद्दीन खिलजी ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
विजयनगर साम्राज्य की ‘वित्तीय व्यवस्था’ की मुख्य विशेषता क्या थी?
भूराजस्व,
39th BPSC (Pre)
, 1994
सल्तनत काल के सिक्के-टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के थे?
चांदी, तांबा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘बारहमासा’ की रचना किसने की थी?
मलिक मोहम्मद जायसी, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
उसकी सैन्य कुशलता, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता प्राप्त करने में असफल क्यों रहा?
बहादुरशाह जफर के नेतृत्व को जनसमर्थन न मिलना,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मूंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था?
बकाश्त भूमि की वापसी की मांग,
39th BPSC (Pre)
, 1994
महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था?
वासुदेव बलवंत फड़के ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?
अकबर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
छोटा नागपुर में जनजाति विद्रोह कब हुआ था?
1820,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था?
बिरसा मुंडा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
1878 का ‘वर्नाकुलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था?
लॉर्ड रिपन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
कंधार, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था?
प्रथम महायुद्ध का शुरू होना ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘नाई-धोबी बंद’ सामजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में
किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
लगान का नकद में परिवर्तन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
1920 की खिलाफत कमेटी की सभा जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी?
इलाहाबाद ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
वर्ष 1917-18 में अहमदाबाद में गांधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था?
मजदूरों ने ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
तिनकठिया प्रथा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कार्यकारिणी कमेटी 1937,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘इंडियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था?
वैलेंटाइन शिरोल,
39th BPSC (Pre)
, 1994
आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?
मोहन सिंह ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
1773 में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया
26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रजातंत्र का प्रमुख आधार है
मूल अधिकार,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है - हम भारत के लोग
शब्दों से ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है
संसद द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
47th BPSC (Pre)
, 2005
जहाँ तक लोक सभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर हैं?
बिहार (40) तथा महाराष्ट्र (48) ,
39th BPSC (Pre)
, 1994