- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- परमाणु संरचना
पाश्चुरीकरण संबंधित है
दूग्ध के निर्जर्मीकरण से
MPPCS (Pre)
, 2016
एक ही प्रकार का परमाणु मिलता है
प्राकृतिक तत्व में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
गाइगर काउटंर से (Geiger Counter) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
अणु-परमाणु कण नहीं है
ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2007
अणु (एटम) का भाग नहीं है
फोटॉन ,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?
इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?
समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
परमाणु के नाभिक की खोज की
रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
बीटा कण में ,
45th BPSC (Pre)
, 2002
समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
ऊर्ध्वपातन
44th BPSC (Pre)
, 2000
परमाणु नाभिक के अवयव है
प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है
4,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
नमक और बर्फ के मिश्रण से 0°C के नीचे तापमान पर क्यों उबलता है?
नमक बर्फ के हिमांक को घटा देता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?
ऊष्मा के रूप में
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है
एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
42nd BPSC (Pre)
, 1997
हीलियम के नाभिक में होता है
दो प्रोट्रॉन एवं दो न्यूट्रॉन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें
प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
UPPCS (Pre)
, 1994
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
6C147N158O16
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है
पानी में चीनी का घुलना
38th BPSC (Pre)
, 1992
जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है
भौतिक परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 1992
पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें
दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
38th BPSC (Pre)
, 1992
प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते है तथा इलेक्टॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते है
यह एक आणविक संरचना है