- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में सत्य है -मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
यह कीमत सहायक कीमत की तरह प्रारंभ किया गया था। ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है
गाय के लिए,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सारनाथ की भूमि स्पर्श मुद्रा वाली बुद्ध प्रतिमा कालांकित है
गुप्त काल से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है?
वाराह,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मगध का सम्राट ‘अपरोपरशुराम के नाम से जाना जाता है?
महापद्मनंद,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
हम्पी कहां स्थित है?
कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?
मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मानस किस राज्य में स्थित है?
असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
अलबरूनी भारत में आया था?
ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
सिकंदर लोदी ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
संभल में जमा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
बाबर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
दीन पनाह महल का निर्माण किसने किया
हुमायूं ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
अकबर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने किया था?
वी.डी. सावरकर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2012
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संयोजक थी?
भारत छोड़ो आंदोलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?
जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?
अनुच्छेद 24 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2013
किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा
अनुच्छेद 20 (2),
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है?
जम्मू-कश्मीर राज्य से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन रहे हैं?
श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
थीन, कैफीन, टेनिन एवं मार्फीन में से चाय में नहीं पाया जाता है
मार्फीन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
जाम्बिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कहां पर आर्द्र जलवायु का अनभुव होता है?
कोच्चि, तेजपुर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुचेरी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भदोही (उ.प्र.) में केन्द्र है
कालीन उद्योग का केन्द्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना स्थित है
फूलपुर (उत्तर प्रदेश) में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्यालय अवस्थित है
नागपुर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सार्वजनिक वस्तुओं की कीमत निर्धारण हेतु ‘छाया कीमतों’ की अवधारणा को प्रतिपादित किया
जे. टिनबरगिन ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
चालू खाते में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?
वर्ष 1994 से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है
गोवा में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) का संबंध सुधार करने से है
शहरी अधो संरचना ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है
(1) लोगों के आवागमन के संबंध में, (2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010