- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत में क्रांतिकारी आन्दोलन
कौन फारसी का प्रथम कवि था जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया?
उत्तर : अमीर खुसरो,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   		   		   
सुल्तानों में से किसने अशोक के विशाल पत्थर स्तंभ को ‘सोने का स्तंभ’ कहा था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
 
		   		   UPPCS (J) Pre.
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   		   		   
मेहराब की निचली सतह पर कमलकलि का झालर किस वंश से संबंधित था?
उत्तर : खिलजी ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
झुकी हुई दीवारों के साथ विशाल मुख्य द्वार संबंधि है?
उत्तर : शर्की से,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
कुवत-उल-इस्लाम मस्जिद स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
अटाला मस्जिद स्थित है?
उत्तर : जौनपुर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
जहाज महल स्थित है?
उत्तर : मालवा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
जमा मस्जिद स्थित है?
उत्तर : गुलबर्गा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?
उत्तर : राणा कुंभा, ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   
किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का निर्माण कराया?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था?
उत्तर : बलबन का मकबरा ,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2002
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   
‘कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति’ के रचयिता थे?
उत्तर : अभिकवि,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
 
		   		   42nd BPSC (Pre)
		   		   		   , 1997
		   		   		   		   		   		   
स्तंभों में बोदिगोई का प्रयोग किया जाता था?
उत्तर : विजयनगर साम्राज्य ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
		   		   		   		   		   		   		   




