- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत में क्रांतिकारी आंदोलन
नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?
विनायक दामोदर सावरकर,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
मेरठ षडयंत्र मुकदमा,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कहां हुई थी?
लखनऊ (1936) में,
UP ACF (Pre)
, 2017
बारिंद्र घोष किससे जुड़े हुए थे?
अनुशीलन समिति से,
UPPCS (Pre)
, 2016
1905 में क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ किस स्थान पर संगठित किया गया था?
महाराष्ट्र में,
UPPCS (Pre)
, 2015
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।" किसने लिखा है?
राम प्रसाद बिस्मिल,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन काकोरी कांड मुकदमें में सरकारी वकील था?
जगत नारायण मुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2015
वी.डी. सावरकर ने ‘गुप्त अभिनव भारत’ को कब बनाया?
1904 में ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अपनी फांसी से पूर्व क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा?
रामप्रसाद बिस्मिल,
UPPCS (Pre)
, 2014
गदर पार्टी का गठन किसने किया?
लाला हरदयाल (1913) सेनफ्रांसिसको (अमेरिका),
UPPCS (Mains)
, 2014
स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
चितरंजन दास (अध्यक्ष) मोतीलाल नेहरू (सचिव) 9 जनवरी 1923,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन रिपब्लिकन पार्टी (Revolt group) का गठन किसके द्वारा किया गया?
सूर्य सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे?
सचींद्रनाथ सान्याल,
UPPCS (Mains)
, 2014
कल्पना दत्त का संबंध किस क्रांतिकारी घटना से था?
चटगांव आर्मरी रेड (1930),
UPPCS (Pre)
, 2014
कूका आन्दोलन से जुड़े कूका (नामधारी) सम्प्रदाय की स्थापना किसने की? यह सम्प्रदाय गौ वध के खिलाफ आन्दोलन के लिए भी जाना जाता है
गुरू रामसिह,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने कहा था "आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएं हैं"?
भगत सिंह ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
उन्होंने ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की; भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी; उन्होंने ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम 1857 नामक पुस्तक लिखी जो 1857 के विद्रोह का एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण प्रदान करती है; ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूद पड़े। उक्त घटनाओं का संबंध किससे है?
वी.डी. सावरकर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की?
27 सितम्बर 1925,
MPPCS (Pre)
, 2013
मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध किसके साथ है?
प्रफुल्ल चाकी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसने बहरी ब्रिटिश सरकार को सुनाने हेतु केन्द्रीय विधान सभा में अप्रैल 8,1929 को बम फेंका था?
भगत सिंह बटुकेश्वर दत्त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
भगत सिंह का स्मारक कहाँ स्थित है?
फिरोजपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
विपिन चंद्रपाल किस विचारधारा से संबद्ध थे?
उग्रवादी विचारधारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?
होम रूल आन्दोलन के दौरान (1916),
UPPCS (Mains)
, 2012
मुजफ्फर अहमद एस.ए. डांगे शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?
कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र कांड (1924),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरु किया था?
विनायक दामोदर सावरकर ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने किया था?
वी.डी. सावरकर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2012
हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन की स्थापना कहां की गई थी?
कानपुर में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
मेरठ संयंत्र केस का संबंध किससे है?
श्रमिक नेताओं के खिलाफ (वर्ष 1929 से 1933 तक),
UPPCS (GIC)
, 2010
किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?
बीना दास,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत छोड़ो आंदोलन में जिन्ना कांग्रेस के प्रति अपनी ईर्ष्या के कारण अंग्रेजों के समीप आ गए उन्होंने किस समूह कांग्रेस के आंदोलन से दूर रहने को कहा?
मुस्लिम समुदाय से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था?
जतींद्रनाथ मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति की स्थापना की थी?
पी. मित्रा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?
1908 (खुदीराम बोस द्वारा),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
काकोरी षडयंत्र केस किस वर्ष हुआ?
1925 में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
वर्ष 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना कहां हुई थी?
दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2008
फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किसने किया?
सुभाष चंद्र बोस द्वारा (22 जून 1939),
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.आर.ए.) का सदस्य नहीं था?
शिव वर्मा,
UPPCS (Mains)
, 2006
काकोरी कांड से जुड़ा कौन क्रांतिकारी मुकदमे से बच निकला था?
चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने शचींद्र सान्याल द्वारा स्थापित ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ कर दिया था?
चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस क्रांतिकारी की फांसी गोरापुर जेल में हुई थी?
राम प्रसाद बिस्मिल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2015