- होम
 - वनलाइनर सामान्य ज्ञान
 - 2003
 
‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।
उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
सीजीसी संबंधित है।
उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि
उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
यूरो डॉलर क्या है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?
उत्तर : अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।
उत्तर : इंटरनेट पर व्यापार ,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया
उत्तर : मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
वह कौन-सी संस्था है, जिसका संविधान में उल्लेख नहीं है तथा उसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल और योग्यता भी निर्धारित नहीं है, किन्तु भारत में नीति निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था है, जो सहकारी आदेश द्वारा गठित की गई है
उत्तर : योजना आयोग ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है
उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
यद्यपि वर्ष 1991 से बाजार अर्थ-व्यवस्था स्वीकृत कर ली गयी है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है, इसका मुख्य कारण है
उत्तर : बाजार अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केन्द्रीय योजना आवश्यक है,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय में सबसे बड़ी मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान ,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है।
उत्तर : ब्रुसेल्स,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
जयंत पाटिल समिति संबंधित है।
उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation)  बढ़ जाता है ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing)  घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation)  बढ़ जाता है,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।
उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
ट्रक, लाउडस्पीकर, पॉप संगीत एवं जेट विमान में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारक है
उत्तर : जेट विमान ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संघ-शासित क्षेत्रें में से किस एक में लिग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है।
उत्तर : पुडुचेरी (1037) ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है
उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है
उत्तर : 20°N तथा 40°N, ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
लावालांग अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : चतरा,
 
		   		   JPSC (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है।
उत्तर : वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है
उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।
उत्तर : समुद्र,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   


