- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जैव विविधता
विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
मई, 22,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मानवजनित जीवोभ का एक उदाहरण है?
फसली भूमि,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडाइवर्सिटी (एन.सी.एम.बी.) किस शहर में स्थित है?
जामनगर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
जैव विविधता को अधिकतम संकट है।
प्राकृतिक निवास तथा वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre)
, 2017
साइलेंट वैली परियोजना’ किस राज्य से संबंधित है।
केरल राज्य में,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत का ‘बायोडायबर्सिटी हॉटस्पॉट’ नहीं है।
विंघ्यन,
UPPCS (Mains)
, 2016
जैव विविधता के आवास का मुख्य कारण है।
प्राकृतिक आवासीय विनाश ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं।
भूमंडलीय तापन, प्राकृतिकवास का विखण्डन तथा विदेशी प्रजातियों का आक्रमण, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
जैव विविधा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है
पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में जैव विविधता का दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र निम्न में कौन सा है।
पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2015
निम्न में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैव विविधता की बढ़ोतरी के लिए उत्तरदायी नहीं है।
पोषण स्तरों की कम संख्या,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है।
वैश्विक ऊष्मन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है।
जानवरों को दर्द निवारक दवा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत रामसर स्थल है।
भोज आर्द्र स्थल,
UPPCS (Mains)
, 2015
जैव विविधता को परिभाषित किया जाता है।
किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है।
उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में जैव विविधता का एक ‘संवेदनशील’ स्थान माना जाता है।
पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2014
"रेड डाटा बुक" अथवा "रेड लिस्ट" से संबंधित संगठन है।
IUCN ,
MPPCS (Pre)
, 2014
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारतीय राष्ट्रीय जैविक-विविधता प्राधिकरण’ स्थापित किया गया।
2003, चेन्नई में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
व्यापक निच (कर्मता) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था।
वाल्टर जी. रोसेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में जैव विविधता प्रखर स्थल (हॉटस्पॉट) है।
पश्चिमी घाट व पूर्वी हिमालय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
जैव विविधता के संरक्षण के लिए कौन-सी महत्वपूर्ण रणनीति है।
जैवमंडल रिजर्व,
UPPCS (Pre)
, 2013
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है।
रेड डाटा बुक में,
UPPCS (Pre)
, 2013
निम्न आर्द्र क्षेत्रें को रामसर का दर्जा प्राप्त है।
चिल्का, लोकटक, केवलादेव तथा बूलर झील ,
UPPCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है।
जैव विविधता दशक,
UPPCS (Mains)
, 2012
जैव विविधता में परिवर्तन होता है।
भू-मध्य रेखा की तरफ बढ़ती है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है।
सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) किस हेतु होगी है।
पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु, पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु तथा तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु,,
UPPCS (Pre)
, 2012
जैव विविधता दिवस/मनाया जाता है।
22 दिसंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
शांत घाटी में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
निम्न में से कौन-सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है
प्राकृतिक वास का विनाश,
UPPCS (Pre)
, 2010
जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है।
प्राकृतिक आवासों तथा वनस्पति का विनाश और झूम खेती,
JPSC (Pre)
, 2010
भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया।
11 दिसंबर, 2002 में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दलों का दसवां सम्मेलन आयोजित किया गया था।
नगोय में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
जैव विविधता के संदर्भ में भारत में कौन-सा क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है।
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह,
UPPCS (Mains)
, 2009
क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है।
नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2009
शांत घाटी अवस्थित है।
केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में जैव विविधता के ‘ताप स्थल’ (हॉटस्पॉट) है।
पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत में कौन सा क्षेत्र जैव विविधता का तप्त स्थल है।
पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015