- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- बौद्ध धर्म
बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है?
बुद्ध, धम्म, संघ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
बुद्ध की समकालीन किस महिला को सर्वसम्मति से ‘स्त्री-रत्न’ घोषित किया गया था?
आम्रपाली,
UP ACF (Pre)
, 2017
बुद्ध द्वारा रूपांतरित व्यक्तियों में से कौन-सा अंतिम था?
सुभद्द,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी?
वैशाली में,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘धर्मचक्राप्रवर्त्तन’ किया गया था
सारनाथ में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अशोकाराम विहार किस स्थान पर स्थित था?
पाटलिपुत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
कुमारगुप्त,
56th To 59th BPSC
, 2015
बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
उनका गृहत्याग,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
शक्यमुनि, तथागत ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘सप्तपर्णी गुफा स्थित है
राजगृह में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
द्वितीय बौद्ध समिति का आयोजन कहाँ हुआ था?
वैशाली,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत’ संबंधित प्रवचन संकलित हैं?
सुत्त पिटक,
MPPCS (Pre)
, 2014
सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ दी एशिया’ आधारित है
ललितविस्तार पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
हीनयान अवस्था का विशालतम एवं सर्वाधिक विकसित शैलकृत चैत्यगृह स्थित है
कार्ले में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वल्लभी विश्वविद्यालय स्थित था
गुजरात में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?
सुभद,
UPPCS (Pre)
, 2013
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
सारनाथ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
चतुर्थ बौद्ध संगीति (परिषद्) हुई थी
कनिष्क के शासनकाल में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सुल्तानी युग में बौद्धों को कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी?
वज्रयान,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है?
बौद्ध धर्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
त्रिपिटक किससे संबंधित है?
बौद्धों से,
MPPCS (Pre)
, 2012
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)
, 2011
तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?
पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वह स्तूप-स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह हैः
सांची,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
आलार कालाम कौन थे?
बुद्ध के एक गुरु,
UPPCS (GIC)
, 2010
बुद्ध कौशाम्बी किसके राज्य-काल में आए थे?
उदयन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
प्रथम बौद्ध परिषद का संचालन किसने किया?
महाकस्सप,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
प्रथम बौद्ध समिति का आयोजन हुआ था
अज्ञातशत्रु के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कहा बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गई थी
वैशाली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत में पहले जिस मानव प्रतिमाओं को पूजा गया वह थी
बुद्ध की,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सारनाथ की भूमि स्पर्श मुद्रा वाली बुद्ध प्रतिमा कालांकित है
गुप्त काल से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति संबंधित है
गुप्त काल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थीं?
कोलिय वंश,
UPPCS (Pre)
, 2008