- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वर्गिकी
मानव शरीर में विद्यमान रहता है
स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस
UPPCS (Pre)
, 2017
फलों के मीठे स्वाद का कारण है
फ्रेक्टोज
UPPCS (Pre)
, 2017
ऐस्पिरिन है एक
दर्द निवारक
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मानव-सदृश लघुतम कपि है
गिबन
UPPCS (Pre)
, 2016
मच्छरों के बारे में कथन है
1. केवल मादा रक्त चूसती है। 2. नर की अपेक्षा मादा के डैने बडे़ होते है
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सांप के जहरीले विषदंत होते हैं, जो रूपांतरित रूप है
जंभिका दंत के
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एलोवेरा
आवृतबीजी
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
आलू है, एक
कंद
MPPCS (Pre)
, 2016
मिर्ची की तीक्ष्णता का कारण है
कैप्सैइसिन की उपस्थिति
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं
हरित पादप
MPPCS (Pre)
, 2016
अफीम का मुख्य अवयव है
मार्फीन
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है
स्पर्म व्हेल
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तना है
अदरक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है
सल्फोनिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2015
पादप कहलाती है
एक भ्रूणीय टहनी
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पपीते में पीले रंग का कारण है
कैरिकाजैन्थिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अफीम प्राप्त किया जाता है
बिना पके फल के लैक्टेस से
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
घनकंद का उदाहरण है
जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खमीर एक उदाहरण है
कवक का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है
पोस्ता (पॅापी से)
UPPCS (Mains)
, 2012
मछली नहीं है
स्टार फिश
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उड़ने वाले जीवों में कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
चमगादड़
UPPCS (Mains)
, 2011
निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है
मेघालय में
UPPCS (Mains)
, 2011
आलू का खाद्य भाग
कंद /रूपांतरित तना
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मसालों में कौन सी एक पुष्पकलिका होती है?
लौंग
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं
हैलाफाइट
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मशरूम क्या है
कवक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है
अधपके फल
UPPCS (Mains)
, 2011
उड़ने वाली/वाला स्तनपायी है
चमगादड़
MPPCS (Pre)
, 2010
व्हेल किस वर्ग का प्राणी है
स्तनपायी
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सबसे बड़ा स्तनपायी है
व्हेल मछली
MPPCS (Pre)
, 2010
कौन सा कीट नहीं है?
मकड़ी
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं
शैलोद्भिद
RAS/RTS (Pre)
, 2010
पादपों में किसका संग्रह अंग तना नहीं है
शकरकन्द का
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
ड्रप (Drupe)
UPPCS (Mains)
, 2010
रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे है
शहतूत की पत्तियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जमी हुई झील के अन्दर मछली जीवित रह सकती है
क्योंकि - तलों के निकट पानी नहीं जमता है
UPPCS (GIC)
, 2010