- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पाकिस्तान की मांग
मुस्लिमों के लिए एक पृथक देश का प्रथम बार, एक निश्चित अभिव्यक्ति कहां हुई थी?
1930 के मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में इकबाल के अध्यक्षीय भाषण में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की थी?
मोहम्मद अली जिन्ना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
मुस्लिम लीग के किस वार्षिक अधिवेशन में जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी?
बंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?
लाहौर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
वह कौन तिथि थी जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?
23 मार्च 1943 ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
सर मुहम्मद इकबाल ने,
UPPCS (Mains)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)
, 2000
मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की मांग करने वाले प्रस्ताव को कब पारित किया गया?
मार्च 1940 में,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (GIC)
, 2012
भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया?
चौधरी रहमत अली व उनके दोस्तों ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
मुहम्मद अली जिन्ना ने ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010