- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ऊर्जा खनिज
शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?
गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
राज्यों के प्रामाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रानीगंज कोयला खदान अवस्थित है
पश्चिम बंगाल में, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में किस राज्य का कोयला का संचित भंडार वृहत्तम है?
झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया
बाकूम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
नेवेली कोयला क्षेत्र अवस्थित है
तमिलनाडु में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं
छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
ऊर्जा उत्पादन में,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है
कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है
कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
झारखंड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2009
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है
बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?
झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है, लगभग
80 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 1998
जयंती कोयला खदान है
झारखंड में
बिसरामपुर कोयला खदान स्थित है
छत्तीसगढ़ में
राजमहल कोयला क्षेत्र में है
झारखण्ड राज्य
सोहागपुर कोयला क्षेत्र में है
मध्य प्रदेश राज्य
दामोदर घाटी में कोयला खदान है
बराकर में
सोन घाटी में कोयला खदान है
उमरिया में