- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्य शृंखला
पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्न कथन सत्य है।
स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है, तथा द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।
घटती है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला (फूड चेन) में मानव है।
प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं।
हरित पादप,
MPPCS (Pre)
, 2016
10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है।
ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2016
पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है।
भूमंडलीय हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है।
सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2015
चिपको आंदोलन सम्बंधित है।
पादप संरक्षण से,
UPPCS (Pre)
, 2015
स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।
तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)
, 2014
निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का एक जीवीय संघटक नहीं है।
वायु,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है।
हरे पौधे,
UPPCS (Pre)
, 2013
वन संरक्षण
1980 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं।
पारिस्थितिकीय पदछाप,
UPPCS (Pre)
, 2012
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र कहलाता है।
इकोटोन,
UPPCS (Pre)
, 2012
निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।
यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)
, 2011
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
सर्वाहारी को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।
यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
वर्ष 1986
जन जातियों एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों के वन अधिकारों को मान्यता
दिसंबर, 2006
किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाता है।
पिक्नोक्लाइन