- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आनुवंशिक इंजीनियरिंग तथा बायोटेक्नोलॉजी
‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया
जी.एस. खुश ने
UPPCS (Pre)
, 2017
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते है
स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2016
सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद
फ्लेवर-सेवर टमाटर
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सुनहरी (गोल्डन) चावल है
एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
जेनेटिक इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है?
प्लास्मिड
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
डी.एन.ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया
आर्थर कोर्नबर्ग
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है
तंबाकू के खेत में
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
सुनहरा धान में प्रचुरता है
विटामिन A की
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2016
एक वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन की गई पहली स्तनपायी, डॉली (भेड़) के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
डॉली वर्ष 1998 में पैदा हुई थी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा पहला सफल क्लोन जंतु था?
भेड़
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
डी.एन.ए. परीक्षण हेतु आवश्यक हैं
बाल, सूखे रक्त व वीर्य के सूक्ष्म नमूने
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अंगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु प्रयुक्त होता है
फ्लोरोसेंट पाउडर
UPPCS (Mains)
, 2013
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
पारजीवी पादप है
गोल्डेन राइस
UPPCS (Mains)
, 2012
मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है
DNA फिंगर प्रिंटिंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
जीन के सम्मिश्रण से, क्रोमोसोम में बदलाव से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है
भ्रूण के लिंग को
UPPCS (Pre)
, 2011
किस देश में पहला ट्रांसजीनी दमकता सुअर उत्पन्न किया गया जो अन्दर बाहर सब हरा है
ताइवान
UPPCS (GIC)
, 2010
सूक्ष्म जीव जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बंधित है, वह है एक
जीवाणु
UPPCS (Pre)
, 2010
बीटी बैगन है
आनुवंशिकी से परिवर्तित बैंगन
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
गरिमा II नाम है एक
क्लोन्ड भैंस का
UPPCS (Mains)
, 2009
इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमतः क्लोन
ऊँट का
UPPCS (Mains)
, 2008
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का
अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2008
अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते है वे हो सकते है
रूधिर कोशिकाएं, अस्थि कोशिकाएं, बाल, रज्जु तथा लार
UPPCS (Pre)
, 2008
बायोचिप में क्या होता है?
RNA, DNA तथा प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2008
जैव-आवर्धन से तात्पर्य है
उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है।
जीन प्रतिचित्रण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2006
डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?
1983
UPPCS (Mains)
, 2006
मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है
पुरुष का Y और स्त्री का X
MPPCS (Pre)
, 2005
जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु
कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है
क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
RAS/RTS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव है?
डॉली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
शिशु की पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
DNA फिंगर प्रिंटिंग
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है
मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?
क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन
UPPCS (Pre)
, 2000
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999