- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गुप्त एवं गुप्तोत्तर युग
मदंसौर अभिलेख संबंधित है
कुमारगुप्त से,
UPPCS (Mains)
, 2017
तक्षशिला अभिलेख संबंधित है
पलिक से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पूना ताम्रपत्र अभिलेख संबंधित है
प्रभावती गुप्त ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
ऐरण अभिलेख का संबंध है
समुद्रगुप्त से,
UPPCS (Mains)
, 2017
समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति वाले स्तंभ पर किसका लेख मिलता है?
जहाँगीर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किसने बोधगया में सिंहली भिक्षुओं के लिए विहार बनाने की अनुमति दी थी?
समुद्रगुप्त,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केवलाद्वैत या अद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
शकर/शंकराचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शुद्वाद्वैत वाद के प्रतिपादक थे
बल्लभाचार्य,
UPPCS (GIC)
, 2016
द्वैताद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
माध्वाचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
विशिष्टाद्वैत के प्रतिपादप थे
रामानुज,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
उत्तररामचरित के लेखक कौन थे?
भवभूति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दशकुमारचरितम् रचनाएं किनसे संबंधित हैं?
दंडी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किरातार्जुनीयम् रचनाएं किनसे संबंधित है
भारवि,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
प्राचीन भारतीय विचारकों में से किसने विधि व्यवस्था की सर्वाधिक व्यवस्थित रूप से व्याख्या की है?
आपस्तम्ब,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने हूण शासक मिहिरकुल को पराजित किया था?
यशोवर्मन,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी
समुद्रगुप्त की,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
समुद्रगुप्त,
56th To 59th BPSC
, 2015
गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, था
स्कंद्रगुप्त,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि स्कंदगुप्त ने हूणों को पराजित किया था?
भितरी स्तंभ-लेख,
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
समुद्रगुप्त ने क्या उपाधि धारण की
परक्रमांक की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
चन्द्रगुप्त द्वितीय ने क्या उपाधि धारण की
विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्कंद गुप्त ने क्या उपाधि धारण की
विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?
ह्नेनसांग ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
गुप्तकाल में उत्तर भारतीय व्यापार किस बंदरगाह से संचालित होता था?
ताम्रलिप्ति,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर-रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी?
ब्राह्मणों को,
MPPCS (Pre)
, 2014
अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं
शंकराचार्य ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसका संबंध ‘वेदांत दर्शन’ के साथ नहीं रहा है?
अभिनव गुप्त का,
MPPCS (Mains)
, 2014
किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य है?
योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
यिन-तु,
UPPCS (Pre)
, 2013
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)
, 2011
मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी
कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है?
चंद्रगुप्त द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केंद्र किससे संबंधित थे?
वस्त्र उत्पादन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए?
चंद्रगुप्त प्रथम ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है
एरण से,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है
कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था
चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2015