- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ऊष्मा एवं ऊष्मा गतिकी
ताप के किस पैमाने में ट्टणात्मक मान नहीं होता है?
केल्विन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उष्मा की इकाई है
अर्ग, कैलोरी तथा जूल
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हल्के रंग के कपडों की मांग गर्मीयों में बढ़ जाती है, क्योंकि
हल्का रंग कम उष्मा अवशोषित करता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
40
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 F है। इसके बराबर O°C में तापक्रम है
36.89°C
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
शुष्कता दशा संदर्भित है
निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जब बर्फ पिघलती है तब
उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है
वाष्प शीतलन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?
ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?
एबोनाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?
दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाष्प में 100°C तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?
720 कैलोरी
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘परम शून्य ताप’ क्या है?
सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
फ्रीजर पर बर्फ इकठ्ठी होती है तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित होता है, क्योंकि
बर्फ दुर्बल चालक है
UPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (Space based solar power- SBSP) क्या है?
बाह्य अंतिरक्ष में सौर ऊर्जा का स्रोत। भारत में भी इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाने की बात हो रही है इससे ऊर्जा की 99% आपूर्ति निर्बाध ढंग से हो सकती है
UPPCS (Pre)
, 2010
वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है
UPPCS (Pre)
, 2010
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?
160°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
वही रहेगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है
37°C
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
संपीडित गैस को छोड़ने से
47th BPSC (Pre)
, 2005
तापस्थायी किसे स्थिर बनाए रखने का एक साधन है?
ताप
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता
बढ़ती है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003