- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानव शारीरिकी
मस्तिष्क जिम्मेदार हैं
सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए
UPPCS (Pre)
, 2016
स्तनधारियों में श्वसन होता है
फुस्फुस (फेफड़ों) द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?
आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2015
एक स्वस्थ व्यस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है
5-6 लीटर
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मानव शरीर का तापक्रम
न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
ऑक्सीजन
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
कैल्शियम फॅास्फेट
UPPCS (Mains)
, 2013
शोल्डर बोन कहलाते हैं
स्केपुला
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?
सेरीब्रम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं
'O', 'A'
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है
कैल्शियम और फॉस्फोरस की
UPPCS (Mains)
, 2011
व्यस्क मानव शरीर में होती है
206 अस्थियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
एक से दो दिनों तक
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
हृदय के बराबर
UPPCS (Mains)
, 2010
हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
4
MPPCS (Pre)
, 2010
रक्त होता है
एक संयोजी ऊतक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है
स्टेपीज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
प्रत्यस्थ (एलास्टिक) ऊतक (टिश्यू) जो हड्डियों को एक साथ पकडे़ रहते हैं, उन्हें कहते हैं।
स्नायु (लिगॉमेन्ट)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
65%
UPPCS (Mains)
, 2007
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
हृदय कब आराम करता है?
दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है?
कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है
हृदय में
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कशेरूक रज्जु (Spinal Cord) में कितनी जोडि़यां तंत्रिका पायी जाती है?
31
45th BPSC (Pre)
, 2001
प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है?
कशेरूक रज्जु में
45th BPSC (Pre)
, 2001
निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर होती है?
अंडवाहिनी में (Oviduct)
45th BPSC (Pre)
, 2001
एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है?
72
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कौन-सा लक्षण हृदयघात (Heart Attack) से संबंधित नहीं है?
टांगों में दर्द
MPPCS (Pre)
, 2000
मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोडे़ होते हैं?
12
MPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती है।
28
39th BPSC (Pre)
, 1994
मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी
मजबूत होती है
UPPCS (Pre)
, 1994
नाखून काटते समय दर्द नहीं होता क्योंकि
नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं जिनमें रक्त, संचरण नहीं होता
MPPCS (Pre)
, 1994
मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं?
20
39th BPSC (Pre)
, 1994
ब्रेस्ट बोन कहलाते हैं
स्टर्नम
कॉलर बोन कहलाते हैं
क्लेविकल