- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
गवर्नर जनरलों में से किसने कांग्रेस का ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक’ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था?
लार्ड डफरिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
(वर्ष 1940-1946) अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?
कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?
35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
UPPCS (Pre)
, 2015
1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में),
UPPCS (Mains)
, 2015
अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लाने हेतु किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?
एन.सी.केलकर आई.बी.सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1919 में आयोजित 34वें अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
मोतीलाल नेहरू,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बंबई में किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की?
48वें अधिवेशन वर्ष 1934 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 1940 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
मौलाना अबुल कलाम आजाद (53वां अधिवेशन),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन है जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था?
अमृतसर अधिवेशन 1919,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष कौन था?
(वर्ष 1888 चौथा इलाहाबाद) जॉर्ज यूले,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंयक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
लॉर्ड डफरिन ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता एम-ए- अन्सारी ने की?
42वें अधिवेशन मद्रास वर्ष 1927 में,
UPPCS (Pre)
, 2012
1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
72,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों ने लखनऊ में किस वर्ष में अधिवेशन किया जिसमें लखनऊ समझौता संपन्न किया गया?
1916,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?
बांकीपुर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?
ए.ओ. ह्यूम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
एनी बेसेंट,
UPPCS (GIC)
, 2010
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘जन-गन-मन’ पहली बार किस अवसर पर गाया गया था?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन - 1911 (26वें अधिवेशन कलकत्ता),
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?
30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था?
मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
IAS (Pre)
, 2008
कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। उस समिति का सभापति कौन था?
विलियम डिग्बी,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?
बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
जे.बी. कृपलानी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था"?
सर सैय्यद अहमद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (बेलगॉव) की अध्यक्षता किसने की?
महात्मा गांधी (वर्ष 1924),
UPPCS (Mains)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2017
कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (44वें अधिवेशन) की अध्यक्षता किसने की?
जवाहरलाल नेहरू (1929),
UPPCS (Mains)
, 2005
कांग्रेस के 45वें अधिवेशन (कराची अधिवेशन) के अध्यक्ष कौन थे?
वल्लभभाई पटेल (1931),
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे
बदरुद्दीन तैयबजी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
वर्ष 1885 में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किसके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?
सर सैय्यद अहमद,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
सरोजनी नायडू,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने कहा था "कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है"?
लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
1886 (कलकत्ता में) दादाभाई नौरोजी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
IAS (Pre)
, 2004
नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)
, 2001