- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सिंचाई एवं नहरें
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नदी परियोजनाओं में से कौन ब्यास नदी के पोंग बांध के जल का उपयोग करती है?
इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है
लघु एवं वृहद परियोजनाओं से,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य क्या हैं?
कृषि उत्पादन बढ़ाना; बहु-फसली खेती द्वारा भूमि-उपयोग के प्रारूप को बदलना; भू-प्रबंधन का सुधार ,
UPPCS (Mains)
, 2008
इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
गंग नहर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
हरिके बैराज (इंदिरा गांधी नहर का प्रमुख जल स्रोत) किन नदियों के संगम पर है?
ब्यास और सतलज,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
हरियाली एक नयी योजना है
बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
‘हरियाली योजना’ संबंधित है
जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
सारण सिंचाई नहर निकलती है
गंडक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था
दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)
, 1999
मंगलम सिंचाई परियोजना है
केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
गत 25 वर्षां में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है
सरयू पार मैदान में,
UPPCS (Pre)
, 1995
राजस्थान (इंदिरा) नहर कहां से निकलती है?
सतलज,
UPPCS (Pre)
, 1991
प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है
तालाब