- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मापक यंत्र एवं पैमाने
कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।
डॉप्लर प्रभाव द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2017
पाइरोमीटर को कहा जाता है
विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
पराश्रव्य तरंगों का
UPPCS (Mains)
, 2013
ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
ऑडियोमीटर
MPPCS (Pre)
, 2013
1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है
पायरोमीटर
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है
पोलीग्राफ
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
सोनार प्रयोग में लाया जाता है
नौसंचालकों द्वारा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है
उच्च ताप के
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
कार्डियोग्राम
हृदय गति
UPPCS (GIC)
, 2010
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
लक्समीटर
प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है
लैक्टोमीटर से
MPPCS (Pre)
, 2006
भूकम्प मापी यंत्र है
सीस्मोग्राफ
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
राडार उपयोग में आता है
रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बैरोमीटर
वायुमण्डलीय दाब
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाना
भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
टैकियोमीटर
सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
स्टेथोस्कोप
हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
स्फिग्नोमैनोमीटर
रक्त चाप मापने के लिए
कैरेटोमीटर
सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए
सेल्सियस
ताप
किलोवाट घण्टा
विद्युत
आर एच गुणक
रक्त
ऊँचाई
अल्टीमीटर
प्रतिरोध
ओम
फैथोमीटर
समुद्र की गहराई
कार्ब्युरेटर
आंतरिक दहन इंजन
फोनोमीटर का उपयोग होता है
ध्वनि की तीव्रता एवं स्पंदन आवृति मापन में