- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- धात्विक खनिज
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पाये जाते है
मैंगनीज,
UPPCS (Pre)
, 2016
बेलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है?
लौह अयस्क,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?
बेलाडीला खान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
छत्तीसगढ़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राजस्थान का लगभग एकाधिकार है
जस्ता में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
राजस्थान की नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है
भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?
गुजरात,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
बॉक्साइट अयस्क है
एल्यूमिनियम का,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
धारवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
कौन लौह क्षेत्र है?
कुंद्रेमुख (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
मकुम (असम) में पाया जाता है
कोयला
डल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़) में पाया जाता है
लौह अयस्क
कोरापुट (ओडिशा) में भंडार है
बॉक्साइट के