- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विविध : उद्योग
प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केन्द्र अवस्थित है
वाराणसी में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
जामनगर (गुजरात) में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
ऑटोमोबाइल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
बिहार में डालमिया नगर (रोहतास) किसके लिए प्रसिद्ध है?
सीमेंट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीथमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
ऑटोमोबाइल,,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
भरूच ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के औद्योगिक प्रदेशों में से किसमें शिवकाशी केन्द्र स्थित है?
विरूधुनगर (तमिलनाडु),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
विश्व स्तर पर सीमेंट उत्पादन (2010) में भारत का स्थान है
दूसरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
यद्यपि भारत के कुछ ही भागों में कपास उत्पादित की जाती है, परंतु सूती वस्त्र उद्योग पूरे देश में फैला हुआ है
कच्चा माल, वस्त्र बनाने की प्रक्रिया में अपना भार नहीं खोता,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
1818 ई. में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्न क्षेत्र में शुरू हुआ
पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम कपास मिल (सूती-वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई?
कोलकाता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है?
जामनगर (गुजरात),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
खनिज तेल शोधनशाला
अम्बाला मुकुल (हरियाणा),
UPPCS (Pre)
, 2013
चन्नापटना
रेशम उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जूट उद्योग
भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम रेशम उद्योग
कोटा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भदोही (उ.प्र.) में केन्द्र है
कालीन उद्योग का केन्द्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना स्थित है
फूलपुर (उत्तर प्रदेश) में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
औषधि निर्माण उद्योग
ऋषिकेश (उत्तराखंड),
UPPCS (GIC)
, 2010
मुरादाबाद में है
धातुपात्र का उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 2008
चंदेरी की साडि़यां
अशोक नगर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
जिसके लिए चुनार (मिर्जापुर) प्रसिद्ध है, वह है
सीमेंट उद्योग,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?
भोपाल,
UPPCS (Mains)
, 2008
फूलपुर (उत्तर प्रदेश)
उर्वरक उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कागज उद्योग राजमुन्द्री अवस्थित है
आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में रबर उद्योग स्थित है
पणजी (गोवा) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?
चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है
1974,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
उद्योगों में से भारत में प्राचीन उद्योग है/b>
सूती वस्त्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पिपरी (उत्तर प्रदेश)
जलविद्युत उद्योग ,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘डायमण्ड पार्क’ क्या हैं?
ये वे औद्योगिक केन्द्र हैं, जो हीरों, सिन्थेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
लुधियाना,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002