- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ओजोन परत क्षरण
सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?
ओजोन,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
ओजोन परत-ट्रोपोस्फीयर,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?
स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)
, 2017
वायुमंडल में ओजोन परत
पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2016
ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)
, 2015
ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है।
अल्ट्रावायलेट किरणों से,
UPPCS (Pre)
, 2014
ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है।
CFC (क्लोरोफ्रलोरोकार्बन) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ओजोन परत के घास के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।
16 सितंबर,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैगनी विकिरण कारण हो सकता है।
त्वचीय कैंसर का,
UPPCS (Pre)
, 2014
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है
पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।
जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।
ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है।
20 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ओजोन रिक्तिकारक पदार्थ है।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड,
UPPCS (Pre)
, 2012
ओजोन परत अवस्थित है
समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती हैं।
ओजोन परत ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
वायुमंडल में किस एक की उपस्थिति से ओजोनोस्फेयर में ओजोन परत का क्षरण होता है।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (GIC)
, 2009
ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है
स्ट्रैटोस्फियर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
ग्रीन हाउस गैसों में से कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषक नहीं होता है।
कार्बन मोनोऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2008
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है।
अंटार्कटिका के ऊपर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन के लिए सत्य नहीं है
यह ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ में योगदान नहीं देती है।,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
ओजोन परत की क्षीणता के उत्तरदायी नहीं है।
विलायक के रूप में प्रयुक्त मिथाईल क्लोरोफार्म ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
ग्रीन हाउस प्रभाव से संबंधित हैं
कार्बन डाइऑक्साइड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
थर्मल पावर स्टेशन
नाइट्रस ऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
जल मग्न धान के खेत
ओजोन से संबंधित हैं
क्लोरोफ्रलोरोकार्बन (CFC)
रॉकेट ईंधन से संबंधित हैं
केरोसिन तेल