- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता
अगस्त 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?
महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
रेडक्लिफ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?
जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
3 जून 1947,
MPPCS (Pre)
, 2014
नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?
डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)
, 2014
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?
लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संविधान सभा,
MPPCS (Pre)
, 2010
14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिंदोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गया?
एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।" यह कथन किसका है?
आर. कोपलैंड,
UPPCS (GIC)
, 2010
लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
जवाहरलाल नेहरू; सरदार पटेल ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ (द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट) किस तिथि को ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया?
जुलाई 1947 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
सी.राजगोपालाचारी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के स्वतंत्र होते समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
क्लीमेंट एटली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?
खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2002
15 अगस्त 1947 को कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
जे.बी. कृपलानी,
IAS (Pre)
, 2002
46th BPSC (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?
गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994