- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रदूषण-विविध
ऊर्जा स्रोतों में से कौन प्रर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?
सौर ऊर्जा,
UPPCS (Pre)
, 2018
इन्सीनरेटर्स का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
कूड़ा कचरा को जलाने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन द्वितीयक प्रदूषक है?
स्मोग,
UPPCS (Pre)
, 2018
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव ,
UPPCS (Pre)
, 2017
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण,
UPPCS (Pre)
, 2016
चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
नाभिकीय दुर्घटना से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
ग्रीन मफ्रलर संबंधित है
ध्वनि प्रदूषण से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भोपाल गैस त्रसदी से संबंधित यौगिक का नाम था
मिथाइल आइसोसाइनेट (एम आई सी) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरो उत्सर्जन नियम में शामिल गैस हैं
कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
यूरो II मानको को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्र होनी चाहिए
0.05 प्रतिशत से कम ,
UPPCS (Pre)
, 2013
जैवीय रूप से अपघटित होता है
मल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है?
अर्जीमोन के बीज ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
रेडियों धर्मी प्रदूषण के विषय में सही है
यह आनुवांद्रीक परिवर्तन, रक्त संचार में व्यवधान तथा कैंसर पैदा करता है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
क्षय होने में अधिक समय लगता है
प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)
, 2008
भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी
3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं
पालीमर से,
UPPCS (Pre)
, 2007
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं
एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
ट्रक, लाउडस्पीकर, पॉप संगीत एवं जेट विमान में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारक है
जेट विमान ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
मृदा प्रदूषण किसकी अपेक्षा अधिक खतरनाक होता है
औद्योगिक प्रदूषण