- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दक्षिण भारत (चोल, चालुक्य, पल्लव एवं संगम युग)
तंजावुर के बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था
राजराज प्रथम ने,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद् कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2016
कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिए प्रसिद्ध राजवंश था
चोल,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस चोल राजा ने जल सेना प्रारंभ की थी?
राजराज प्रथम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
चोल शासक का नाम बताइये जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की।
राजराज प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2014
संगम साहित्य में ‘तोलकाप्पियम’ एक ग्रंथ है
तमिल वास्तुशास्त्र का,
UPPCS (Mains)
, 2014
तिरूककुरल किससे संबंधित है?
दर्शन से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
तोल्काप्पियम किससे संबंधित है?
व्याकरण से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिल्पादिकारम किससे संबंधित है?
प्रेम कथा से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
मणिमेकलै संबंधित है
वणिक कथा से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
एम्फोरा जार होता है एक
लंबा एवं दोनों तरफ हत्थेदार जार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
चोल साम्राज्य को अंततः किसने समाप्त किया?
मलिक काफूर ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2014
किस चीनी यात्री ने चालुक्यों के शासनकाल में चीन एवं भारत के संबंधों का विवरण दिया है?
मात्वालिन,
UPPCS (Mains)
, 2014
संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है
पुलकेशिन II के ऐहोल अभिलेख में,
UPPCS (Mains)
, 2013
चोल शासकों के शासनकाल में कौन-सा बारियम उद्यान प्रशासन का कार्य देखता था?
टोट्ट वारियम ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
शिव की ‘दक्षिणामूर्ति’ प्रतिमा उन्हें किस रूप में प्रदर्शित करती है?
शिक्षक,
UPPCS (Pre)
, 2013
तमिल ग्रंथों में किसे ‘लघुवेद’ की संज्ञा दी गई है?
कुरल,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
अगस्त्य,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन एक तमिल देश के संगम युग का राजवंश नहीं था?
पल्लव,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन तमिल रामायणम या रामावतारम का लेखक था?
कंबन,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?
वेंगी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
संगम कालीन साहित्य में कोन, को एवं मन्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?
राजा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
चोलों की राजधानी थी
तंजौर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
रोमन बस्ती कहाँ से प्राप्त हुई है?
अरिकामेडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर निर्मित हुआ था, शासनकाल में चोल सम्राट
राजराज प्रथम के,
UPPCS (Mains)
, 2008
चोल शासकों में जिसमें बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?
राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
‘गंगैकोंडचोलमपुरम’ की स्थापना किसने की थी?
राजेंद्र-I,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था
चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2008
किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे?
चालुक्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
चोल कला का,
UPPCS (Pre)
, 2006
तृतीय संगम हुआ था
मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 2006
कदंब राजाओं की राजधानी थी
वनवासी,
UPPCS (Mains)
, 2005
दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने राम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?
पाण्ड्य ,
MPPCS (Pre)
, 2005
चालुक्य शासकों का संबंध है
बादामी से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पल्लव शासकों का संबंध है
कांचीपुरम से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
हर्ष का संबंध है
कन्नौज से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पाण्ड्य का संबंध है
मदुरई से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004