- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्य विधानमंडल
किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?
विधान परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है?
60 तथा 500,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
सिक्किम,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
500,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?
किसी राज्य का विधानमंडल,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
तमिलनाडु,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?
राजस्थान में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मुख्यमंत्री के राज्यपाल के प्रति दायित्वों को परिभाषित करता है?
अनुच्छेद 167,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थीं?
उत्तर प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?
राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?
राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
कुल सदस्यों का 1/6 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मुख्यमंत्री का चयन कौन करता है?
राज्यपाल,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?
गोवा,
UPPCS (Mains)
, 2009
राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?
भारत का निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
राज्य विधान सभा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि कितनी होती है?
छह वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस संशोधन द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम वर्ष 1965 में ‘सदर-ए-रिसायत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया?
जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान में 6ठें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2007
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?
उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विधान परिषद किसी साधारण विधेयक को किस अवधि तक रोक सकती है?
4 माह,
UPPCS (Mains)
, 2005
1992 में अयोध्या घटना के पश्चात कुछ प्रदेशों में विधान सभाएं भंग कर दी गई थी। किस राज्य की विधान सभा भंग नहीं की गई थी?
बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2005
विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?
विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?
5,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?
राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्चतम सदन कौन-सा है?
विधान परिषद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन सम्मिलित है?
राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद (जहां इसका अस्तित्व है),
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस राज्य में विधान परिषद है?
बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995