- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पाषाणकाल
किस स्थान से मध्यपाषाण काल में पशु पालन के प्रमाण मिलते हैं?
बागोर,
UPPCS (Pre)
, 2018
विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
लेखहिया,
UPPCS (Pre)
, 2016
एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं
दमदमा से,
UPPCS (Pre)
, 2016
कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था
थॉमसन ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
रॉबर्ट ब्रूस फुट थे एक
भूगर्भ-वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)
, 2015
हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए हैं
महदहा से,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
अब्दुल्लागंज-रायसेन,
MPPCS (Pre)
, 2013
गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
बुर्जहोम से,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किस विभागों/मंत्रलयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
संस्कृति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
एच-डी-सांकलिया ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?
मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
संगनकल्लू,
UPPCS (Mains)
, 2009
मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले, वह स्थान हैं
चोपनी मांडो,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं
मेहरगढ़,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस एक पुरास्थल से पाषण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
मेहरगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
भीमबेटका,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है?
बुर्जहोम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010
कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
भीमबेटका,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2011
भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?
नर्मदा घाटी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ-सी-पी-) का नामकरण हुआ था
हस्तिनापुर में,
UPPCS (Mains)
, 2006
खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी
नवपाषाण काल में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप के कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
लहुरादेव से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
"भीमबेटका" किसके लिए प्रसिद्ध है?
गुफाओं के शैल चित्र,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
ताम्रपाषण युग,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था
जौ/यव,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताम्रपाषाण काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
उत्तर से दक्षिण की ओर,
UPPCS (Pre)
, 1997
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है?
भोपाल,
MPPCS (Pre)
, 1997