- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उप-राष्ट्रपति
श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है
13 वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उपराष्ट्रपति पद के लिए क्या पात्रताएं है?
उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है - भारत का नागरिक, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हेतु अर्घ्य हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित कर सकता है?
अनुच्छेद 200,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एवं निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
राज्य सभा का सभापति कौन है?
उप-राष्ट्रपति ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के उप-राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है?
लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से,
MPPCS (Pre)
, 1996