- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- तरंग गति
कॉस्मिक किरणें
आवेशित कण है
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
(88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सी.टी. स्कैन में प्रयोग की जाती है
एक्स-किरणें
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
ध्वनि
MPPCS (Pre)
, 2008
सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है
छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण
UPPCS (Pre)
, 2005
दो (Successive Crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त उत्तरोत्तर श्रृंग (Successive troughs) के बीच की दूरी को कहते है
तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
45th BPSC (Pre)
, 2002
एक राडार जो शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है
रेडियों तरंगें
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
x - किरण (एक्स-किरणें)
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दीर्घ रेडियों तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
आयनमंडल
UPPCS (Pre)
, 1998
बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल पर परावर्तित किया जाता है
स्ट्रैटोस्फीयर द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1998
क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
एक्स किरणें
RAS/RTS (Pre)
, 1998