- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रें में निवास करता है?
55,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1993 में संक्रामक बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई
16.5 मिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2017
बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है
नियोजित नगरीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
थॉम्पसन,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या आशय है।
नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का क्षेत्र) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘लोक-नगरीय सातत्य’ के विचार को उस आधार पर विकसित किया गया जो अध्यन किए गए
मैक्सिको में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है
17.85,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब विश्व की जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी।
11 जुलाई, 1987,
UPPCS (Mains)
, 2015
दक्षिण-एशिया के देशों के प्रतिशत नगरीकरण का अवरोही क्रम है
पाकिस्तान- भारत- वांग्लादेश- श्रीलंका,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है
द. कोरिया ,
UPPCS (Mains)
, 2014
दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
पाकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2014
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है
वृहद परंपरा के ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है
आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व के नगरों की स्थिति पर यू. एन. हैबिटेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है
अनुकूलतम जनसंख्या ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है
श्रीलंका,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है
नाइजीरिया,
UPPCS (Mains)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला देश है
फिनलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2011
लिगानुपात (2011) के सही अनुक्रम को अवरोही क्रम है
बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2011
दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है
इक्वेडोर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी
9.8 बिलियन (खरब),
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
एशियाई नगर
अत्यधिक नगरीकृत और उच्च आर्थिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2010
जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है
अफ्रीका,
UPPCS (Mains)
, 2008
द- एशिया का सबसे घना बसा देश है
मालदीव,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है
सघन कृषि,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
विश्व में अधिकतम आयु संभावित है
जापान 83.6 वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण
भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2005
विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है
20°N तथा 40°N, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है
नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)
, 2001
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध
अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)
, 2000
महाद्वीपों में से किसका सन् 2011 में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था?
उत्तरी अमेरिका (18.6 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी.)
भारत और ब्रिटेन की जनसंख्या में संबंध है
ब्रिटेन की कुल जनसंख्या, भारत के नगरों की जनसंख्या से कम है
माल्थस के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण का सर्वाधिक प्रभावकारी उपाय है
जन्म नियंत्रण