- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- यांत्रिकी (द्रव्यमान, बल,त्वरण, कार्य, ऊर्जा संवेग गति)
दो समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा
16:81
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
सदिश राशि है
विस्थापन
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग
घटेगी
UPPCS (Mains)
, 2013
भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि
एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धांत है
अपकेंद्रीकरण
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हवाओं की ऊर्जा होती है
केवल गतिज
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
सदिश राशि नहीं है
आयतन
45th BPSC (Pre)
, 2002
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश
MPPCS (Pre)
, 2000
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
UPPCS (Pre)
, 1994