भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था

उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव ,
UPPCS (Pre)2017

   

किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पाई जाती है।

उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।

उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है।

उत्तर : ऊष्ण्कटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)2017

   

पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्न कथन सत्य है।

उत्तर : स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है, तथा द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

हवा के तैरते हुए द्ववसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है

उत्तर : 5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre)2017

   

ओजोन दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 16 सितम्बर ,
UPPCS (Pre)2017

   

समन्वित बाल विकास सेवा (आई. सी. डी. एस.) योजना के अन्तर्गत कौन-सी सेवा नहीं प्रदान होती है?

उत्तर : बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों एवं विद्यालय पोशाक का वितरण,
UPPCS (Pre)2017

   

फ्रलोराइड संबंधित हैं

उत्तर : फ्लोरोसिस से ,
UPPCS (Pre)2017

   

वित्त-वर्ष 2017-18 के संघ सरकार के बजट की दस मुख्य विषय वस्तुओं में से कौन सम्मिलित नहीं है

उत्तर : निर्यात निष्पादन ,
UPPCS (Pre)2017

   

पतझड़ वन पाए जाते हैं

उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)2017

   

किस वस्तु का निर्यात वर्ष 2017 में भारत के निर्यात में सर्वाधिक रहा है

उत्तर : अभियांत्रिकीय वस्तुएं (इंजीनियरिंग सामान),
UPRO/ARO (Pre)2017

   

पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।

उत्तर : जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्षा की मात्र निर्भर करती है।

उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)2017

   

प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।

उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)2017

   

‘बुलक कैपिटलिस्ट’ (बैल पूँजीपति) किसे कहा जाता है?

उत्तर : उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो है पर धनाढ्य नहीं है,
UPPCS (Pre)2017

   

पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ‘इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017 के अनुसार देश कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है।

उत्तर : 21.54 प्रतिशत,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को कहते है

उत्तर : आशा (Accredited Social Health Activist) ,
UPPCS (Mains)2017

   

‘‘वूमेन पावर लाइन 1090 योजना’’ प्रारम्भ हुई

उत्तर : 05/11/2012 को,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में ‘‘अगरिया’’ जनजाति निवास करती है?

उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)2017

   

31 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?

उत्तर : 16 ,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर प्रदेश में कोयले के भण्डार पाए जाते हैं

उत्तर :

विन्ध्य क्षेत्र, सिंगरौली क्षेत्र तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में

,
UPPCS (Mains)2017

   

हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि

उत्तर :

यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,

,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है?

उत्तर :

रेशम

,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन-सा बहुलक जैव निम्नीकृत नहीं किया जा सकता?

उत्तर :

पॉलिविनाइल क्लोराइड

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी अब बनाता/प्रदान करता है

उत्तर : डीजल एवं विद्युत इंजन दोनों,
UPPCS (Mains)2017

   

ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है

उत्तर :

डेसिबल

,
UPPCS (Mains)2017

   

ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है

उत्तर :

आवृत्ति पर

,
UPPCS (Mains)2017

   

(यू.पी.एफ.सी.) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम

उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)2017

   

ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है

उत्तर :

ध्वनि ग्राम

,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर प्रदेश राज्य चमड़ा विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड

उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)2017

   

पिकअप (The Pradeshiya Industrial & Invest-ment Corporation of U.P. Ltd.

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)2017

   

लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान कहां स्थित है?

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है

उत्तर : गन्ना,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर-प्रदेश का कौनसा जनपद दशहरी आम का सर्वोच्च उत्पादक है

उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : आलू, गन्ना,
UPPCS (Mains)2017

   

उष्मा की इकाई है

उत्तर :

अर्ग, कैलोरी तथा जूल

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

ताप के किस पैमाने में ट्टणात्मक मान नहीं होता है?

उत्तर :

केल्विन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश में ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित है

उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)2017

   

प्रसिद्ध ‘ठुमरी’ गायिका गिरिजा देवी का जन्म किस शहर में हुआ था

उत्तर : वाराणसी में,
UPRO/ARO (Pre)2017

Showing 121-160 of 11,781 items.