Question : "हमारे लोक क्षेत्र के घटिया निष्पादन के लिए दोष उस ढंग पर मढ़ा जा सकता है, जिस ढंग से हमारा अधिकारी तंत्र संरचित है।" विश्लेषण कीजिए।
(2007)
Answer : हमारे देश में लोक क्षेत्र के घटिया निष्पादन का प्रमुख कारण नौकरशाही के कार्य करने का तरीका है। ब्यूरोक्रेसी अथवा नौकरशाही का शाब्दिक अर्थ डेस्क सरकार अथवा ब्यूरो द्वारा सरकार से भी लिया जाता है। मार्कस ने नौकरशाही का अर्थ विभिन्न प्रकार से व्यक्त किया हैः
नौकरशाही की एक विशेषता उसमें लालफीताशाही को ....
Question : "सरकार और लोक उद्यम के बीच ‘समझौता ज्ञापन योजना’ ने लोक उपक्रमों को अपने समग्र निष्पादन को सुधारने को मजबूर कर दिया है।" टिप्पणी कीजिए।
(2007)
Answer : भारत की आर्थिक व्यवस्था में लोक उपक्रमों की श्लाघनीय भूमिका रही है। स्वतंत्रता के नवी परिदृश्य में सार्वजनिक क्षेत्र ने त्वरित विकास किया है। लोक उपक्रम या लोक उद्यम से तात्पर्य उन उत्पादन की औद्योगिक संस्थाओं से है, जिन पर राज्य का स्वामित्व एवं नियंत्रण होता है एवं जिनकी व्यवस्था तथा प्रबंध-संचालन का पूर्ण दायित्व राज्य के प्रशासन द्वारा परिचालित किया जाता है।
लोक उपक्रम का अधीक्षण, प्रबन्ध एवं परिचालन राज्य या कोई अन्य राज्याधीन संस्था ....