- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्यपाल
जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे
इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होती है?
अनुच्छेद 155 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?
उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का अनुमोदन किसके द्वारा होना आवश्यक है?
राज्य की विधायिका द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
पद्मजा नायडू ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
राज्यपालों के संदर्भ में कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
वह मृत्युदंड को क्षमता कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?
अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?
राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?
अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
भारत का राष्ट्रपति,
47th BPSC (Pre)
, 2002
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?
सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
राज्यपाल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
BPSC (Pre)
, 2011
भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
सरोजिनी नायडू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1992