- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विविध परियोजनाएं
तवा बांध निर्मित है
तवा नदी पर,
UP ACF (Pre)
, 2017
कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2017
ताप्ती नदी पर निर्मित है
काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
पंचेट हिल बांध स्थित है
दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी
दार्जिलिंग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गांधी सागर बांध अवस्थित है
चम्बल नदी पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सरदार सरोवर परियोजना अवस्थित है
नर्मदा नदी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है
उत्तर प्रदेश में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
उकाई प्रोजेक्ट निर्मित है
ताप्ती नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2008
हीरा कुण्ड परियोजना अवस्थित है
ओडिशा में,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जायकवाड़ी परियोजना पर अवस्थित है
गोदावरी नदी पर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कोयना परियोजना अवस्थित है
महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007
बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है
चिनाब नदी,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर जलाशय अवस्थित है
राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2006
महाकाली संधि में भारत और किस देश के मध्य है?
नेपाल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?
चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
कलपोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)
, 1999
बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत में सबसे पुराना जल विद्युत स्टेशन है
सिद्राबाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
तेलुगू-गंगा परियोजना से किस शहर को पानी मिलेगा?
मद्रास (चेन्नई),
UPPCS (Pre)
, 1996