- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अन्य जन आंदोलन
ब्रिटिश भारत में हुए विद्रोहों के संदर्भ में कल्लार नाम से जाने गए लोग किस क्षेत्र से संबंधित थे?
मदुरै से,
UPPCS (Mains)
, 2017
अपनी कृतियों द्वारा संन्यासी विद्रोह को याति किसने प्रदान की?
बंकिम चंद्र चटर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
कूका आंदोलन की नींव कहां पड़ी थी?
पंजाब में (1872,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
करमशाह,
56th To 59th BPSC
, 2015
फराजी कौन थे?
हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
पश्चिमी घाट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?
बड़ौदा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे?
जादोनाग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
1921 का ‘मोपला विद्रोह’ कहां हुआ था?
मालाबार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
मेवाड़ बांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोडि़या आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया?
गोविंद गिरि,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा कहां क्रांति प्रारंभ की गई थी?
मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
MPPCS (Pre)
, 2008
आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु किस पर आधारित है?
संन्यासी विद्रोह पर,
IAS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2015
बेल्लोर विद्रोह कब हुआ?
जुलाई 1806,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘वन्दे मातरम्’ गीत किसने लिखा है
बंकिमचंद्र चटर्जी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
मेजर बारो,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अहोम विद्रोह से कौन संबंधित है?
गोमधर कुंवर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2005
बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?
रांची,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2004
कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने किया?
बुद्धू भगत (लरका आंदोलन),
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
सिद्धू-कान्हू भैरव-चांद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?
1874,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध किस राज्य में आंदोलन का नेतृत्व किया था
केरल में,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस आदिवासी नेता को जगत पिता (धरती आबा) कहा जाता था?
बिरसा मुंडा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?
गुरु राम सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मुंडाओं ने विद्रोह कब खड़ा किया?
1895 में,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था यह किससे संबंधित था?
गारों से,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
दादू मियां,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?
कोल्हापुर,
UPPCS (Pre)
, 1999
हौज विद्रोह कब हुआ
1820-21 के दौरान,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
भील विद्रोह,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
बिरसा,
UPPCS (Pre)
, 1998
47th BPSC (Pre)
, 2005
नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक "नील दर्पण" के लेखक कौन थे?
दीनबंधु मित्र,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?
उरांव,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मूंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था?
बकाश्त भूमि की वापसी की मांग,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केन्द्र कहां था?
पटना,
UPPCS (Pre)
, 1994