- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- स्थूल पदार्थों के गुण
हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
5 माइक्रोन से कम
UPPCS (Pre)
, 2017
यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
आयतन
UPPCS (Pre)
, 2017
जल का अधिकतम घनत्व होता है
277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
एक भार हीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है। इसका जल में भार होगा
शून्य
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
स्थिति विज्ञान संबंधित है
विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
तेल का तल तनाव पानी से कम है।
UPPCS (GIC)
, 2010
मिटटी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है, क्योंकि
उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है
(1) लोगों के आवागमन के संबंध में, (2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008
यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा
तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।
तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि
पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
UPPCS (Pre)
, 2005
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
समुद में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि
समुद्र का जल नमकीन होता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो
शरीर डूब जाएगा
MPPCS (Pre)
, 1999
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है
तूफानी मौसम
UPPCS (Pre)
, 1996
लोहे की कील पारे पर क्यो तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है
लोहे का घनत्व पानी से अधिक तथा पारे से कम है।
UPPCS (Pre)
, 1994
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन की स्याही निकलने लगती है।
वायुदाब में कमी के कारण
UPPCS (Pre)
, 1992
वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
घनत्व
UPPCS (Pre)
, 1992
पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक होता है
4° सेल्सियस पर
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2008