- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- स्रावी ग्रंथियां, हार्मोन
हार्मोनों में कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?
स्ट्रोजन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को ऐमीनो अम्लों में विघटित करता है?
पेप्सिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
यकृत
MPPCS (Pre)
, 2016
इन्सुलिन होता है
प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2015
यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है
ग्लाइकोजन के रूप में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
स्त्रियों में रजोनिवृत्ति के पश्चात् किस हार्माेन का उत्पादन समाप्त हो जाता है?
प्रोजेस्टेरोन
UPPCS (Pre)
, 2014
इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद होती है
जस्ता
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सूखा सहिष्णुता से संबंधित हार्मोन है
एबासिसिक अम्ल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
आयोडीन युक्त नमक उपयोग होती है, क्योंकि यह
थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
गैसीय अवस्था में पाया जाने वाल हार्मोन है
एथिलीन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
पहाड़ी क्षेत्रें के लोगों के भोजन में किसकी मात्र कम होती है?
आयोडीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
इंसुलिन
UPPCS (Mains)
, 2011
मधुसूदनी (इंसुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक
पेप्टाइड है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
‘परितृप्ति’ एवं ‘प्यास’ के केन्द्र मानव मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित है?
हाइपोथैलेमस में
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?
एथिलीन
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है?
ऑक्सीजन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
अग्न्याशय के
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
एसीटिलीन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?
पीयूष ग्रंथि
RAS/RTS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2017
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है
एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा पादप हार्मोन है?
साइटोकाइनिन
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अधिवृक्क संबंधित हैं
कार्टीसोन से
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
स्ट्रोजन क्या है?
हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है
आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मां और शिशु के गले लगना या चूमना निम्न हार्मोनों में किसके मोचन को प्रेरित करता है
ऑक्सीटोसिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?
एड्रीनेलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?
TSH (Thyroid Stimulating Hormone)
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है
इन्सुलिन
44th BPSC (Pre)
, 2000
आयोडीन युक्त हॉर्मोन है
थाइरॉक्सिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है
एक अमीनों अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
यकृत
UPPCS (Pre)
, 1999
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?
ऑक्सीटोसिन
UPPCS (Pre)
, 1997
अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन/हॉर्मोन कौन है?
सेक्रेटिन
UPPCS (Pre)
, 1996
मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रन्थि है
पिट्यूटरी
UPPCS (Pre)
, 1996
इंसुलिन प्राप्त होता है
डहेलिया की जड़ों से
39th BPSC (Pre)
, 1994
एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
पुटिका
RAS/RTS (Pre)
, 1994
मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है?
अंतःस्रावी ग्रंथि
MPPCS (Pre)
, 1993