- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानक समय
कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?
82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
+5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) देशांतर के निकटतम है?
रीवा,
MPPCS (Pre)
, 2008
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
172°30' पू.,
UPPCS (Mains)
, 2002
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
14.30,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82°30') किस नगर से होकर गुजरती है?
इलाहाबाद,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992