- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- द्वीप
न्यूजीलैंड उत्तरी द्वीप, न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप, न्यूफाउण्डलैंड एवं जावा में क्षेत्रफल के आधार पर बृहत्तम है
न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस द्वीपसमूह को शीप द्वीप कहा जाता है?
फरो द्वीप,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
ग्रेनाडा अवस्थित है
कैरीबियन सागर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है
सोलोमन द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनलैंड विश्व का वृहत्तम द्वीप है तथा यह डेनमार्क के अधीन है। नूक ग्रीनलैंड का सबसे बड़ा नगर है एवं इसकी समुद्र तल से ऊंचाई है
3 मीटर ,
UPPCS (Mains)
, 2012
दुनिया में ग्रीनलैंड के बाद सबसे बड़ा द्वीप है
न्यूगिनी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
बोर्नियो,
UPPCS (Pre)
, 2010
कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है
बोर्नियो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है
हिन्द महासागर में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
दक्षिणी हिन्द महासागर में स्थित द्वीप है
मॉरीशस ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन एक द्वीपीय महाद्वीप है?
आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2003
फिजी द्वीप अवस्थित है
प्रशान्त महासागर में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
डियागो गर्सिया स्थित है
हिन्द महासागर में,
MPPCS (Pre)
, 1999
किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
ब्रम्हपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
जापान का विशालतम द्वीप है
होन्शू,
UPPCS (Pre)
, 1991