- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अद्यतन
उत्तर-प्रदेश के किस जिले से 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला (नौरोजी देवी) को ग्राम प्रधान चुना गया है?
आजमगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रैवेल मार्ट का आयोजन किया गया
लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2016
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया
किसान वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है
रायबरेली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. जनहित गांरटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से सम्बंधित सेवाओं की उपलब्धि
एक सहज तरीके से, एक समयबद्ध तरीके से तथा तेरह (13) चिन्हित सेवाओं की
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था
गोरखपुर,
UPPCS (Pre)
, 2005