लोक सभा और राज्य सभा से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के लिए संविधान में किए गए प्रावधान

उत्तर : अनुच्छेद 111 के अधीन,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने की शक्ति है?

उत्तर : अनुच्छेद 73 (ख) अनुच्छेद 253 ,
UPPCS (Mains)2016
UPPCS (Pre)2016

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?

उत्तर : अनुच्छेद 51 ,
UPPCS (Pre)2016

   

डॅा- भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 32 (सांविधानिक उपचारों का अधिकार),
UPPCS (Pre)2016

   

अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव किस अवधि से अधिक समय के लिए प्रवृत्त नहीं रहेगा?

उत्तर : एक वर्ष,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान में संशोधन हेतु संवैधानिक प्रावधान है

उत्तर : अनुच्छेद 368 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)2016

   

संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए यदि अनुच्छेद 356 में प्रावधान है तो आर्थिक आपात की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक प्रावधान मिलता है

उत्तर : अनुच्छेद 360 (वित्तीय आपातकाल),
UPPCS (Pre)2016

   

अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है?

उत्तर : नीति निर्देशक सिद्धांत ,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान के प्रावधानों में संशोधन करने वाले संवैधानिक प्रावधान का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 368,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान के भाग 4 राज्य की नीति निदेशक तत्व के अंतर्गत राज्य की परिभाषा का उल्लेख किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 36 (परिभाषा),
UPPCS (Pre)2016

   

‘पीपुल्स वार ग्रुप’नामक आतंकवादी संगठन स्थित है

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?

उत्तर : 29 दिसंबर, 1953 को,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत राज्य के प्रमुख लक्षण है

उत्तर : लोक कल्याणकारी, गणतंत्र, प्रजातांत्रिक राज्य व्यवस्था ,
UPPCS (J) Pre.2016
UPPCS (Pre)2017

   

नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?

उत्तर : वे भारतीय जो विभाजन के उपरांत पाकिस्तान प्रवास कर गए,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था दी गई है?

उत्तर : तीन (सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक),
UPPCS (Mains)2016

   

भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है जो हैं

उत्तर : अनुच्छेद 19 से अनु- 22 तक,
UPPCS (Mains)2016

   

अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत छः से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखने की प्रमुख वजह क्या हैं?

उत्तर : प्रजातांत्रिक समाज में विकास के अवसर का आधार ,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में, नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन कौन कर सकता है?

उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)2016

   

राज्य की शक्तियों पर नियंत्रक की भूमिका निभाता है

उत्तर : मूल अधिकार (भाग III, अनुच्छेद 12-35) ,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?

उत्तर : अनुच्छेद 123,
UPPCS (Mains)2016

   

किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?

उत्तर : त्रिपुरा से,
UPPCS (Mains)2016

   

यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह

उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं। ,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है

उत्तर : संसद में साधारण बहुमत द्वारा,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है

उत्तर : जनहित याचिका से ,
UPPCS (J) Pre.2016

   

‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ का लेख जारी करने का अधिकार प्राप्त है

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को,
UPPCS (J) Pre.2016

   

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है

उत्तर : केशवानंद भारती वाद 1973 में,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किया जाता है

उत्तर : केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन सदन का सदस्य हुए बिना उस सदन की अध्यक्षता करता है?

उत्तर : भारत का उपराष्ट्रपति ,
UPPCS (J) Pre.2016

   

जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे

उत्तर : इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre.2016

   

कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)2016

   

संघ मंत्रिपरिषद किस सदन के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है

उत्तर : लोक सभा ,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है

उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains)2016

   

कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है

उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains)2016

   

कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे

उत्तर : चंद्रशेखर,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था?

उत्तर : डॉ- एस-आर-सेन,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?

उत्तर : 6 अगस्त, 1952 को,
UPPCS (Mains)2016

   

किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतर्राज्य परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 263 के अनुसार,
UPPCS (Pre)2016

   

कौन एक भारतीय संविधान के अंतर्गत आपात की उद्घोषणा का आधार नहीं हो सकता है?

उत्तर : आंतरिक अशांति,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?

उत्तर : अनुच्छेद 360 का,
UPPCS (Mains)2016

   

राज्य वित्त आयोग है

उत्तर : संवैधानिक संस्था ,
UPPCS (Pre)2016

Showing 641-680 of 11,781 items.