42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है

उत्तर : मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?

उत्तर : अनुच्छेद 19,
UPPCS (Pre)2000

   

मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है

उत्तर : परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2000
UPPCS (Pre)2003

   

भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?

उत्तर : अटॉर्नी जनरल,
49th BPSC (Pre) 2000

   

वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है उसमें वहीं योग्यताएं होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं

उत्तर : भारत के महान्यायवादी ,
IAS (Pre)2000
UPRO/ARO (Mains)2014

   

अधिकारियों की अग्रता क्रम इस प्रकार है

उत्तर : भारत में मुख्य न्यायाधीश, संघीय मंत्रिमंडल सदस्य,मुख्य निर्वाचन आयुक्त,मंत्रिमंडल सचिव,
IAS (Pre)2000

   

लोक सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
44th BPSC (Pre)2000

   

लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है?

उत्तर : स्थगन द्वारा, सत्रवसान द्वारा, विघटन द्वारा ,
UPPCS (Pre)2000

   

लोक सभा में बिहार को आवंटित स्थान किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?

उत्तर : असम (14) तथा मध्य प्रदेश (29),
UPPCS (Pre)2000

   

भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?

उत्तर : संसद ,
44th BPSC (Pre)2000
IAS (Pre)2014

   

भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)2000

   

किन परिस्थितियों में सर्वोच्च न्यायालय के तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति होती है?

उत्तर : जब न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम नहीं होता है,
IAS (Pre)2000

   

प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था

उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्चतम सदन कौन-सा है?

उत्तर : विधान परिषद,
44th BPSC (Pre)2000

   

अध्यक्ष, सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है

उत्तर : बैठ जाना,
IAS (Pre)2000

   

कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है

उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)2000

   

झूम’ किसे कहते हैं?

उत्तर : खेती की पद्धति ,
MPPCS (Pre)2000

   

महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं

उत्तर : सह्याद्रि,
45th BPSC (Pre) 2000

   

संसार की छत (त्ववज वि जीम ूवतसक) किसे कहते हैं?

उत्तर : पामीर के पठार को,
44th BPSC (Pre)2000

   

‘पाट’ अंचल अवस्थित है

उत्तर : झारखण्ड में ,
44th BPSC (Pre)2000

   

कर्नाटक अवस्थित है

उत्तर : मालेनाडु क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)2000

   

जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है

उत्तर :

एन्जाइम

,
44th BPSC (Pre)2000

   

पेड़ व पौधों की खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है

उत्तर :

फोटोसिंथेसिस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया

उत्तर : पुणे में,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

Y2K समस्या का संबंध है

उत्तर : ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढ़ना,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?

उत्तर : क्वांटम कम्प्यूटर,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?

उत्तर :

क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन

,
UPPCS (Pre)2000

   

विद्युत बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है?

उत्तर :

नाइट्रोजन, आर्गन,

,
MPPCS (Pre)2000

   

तृणभक्षी है, एक

उत्तर :

प्राथमिक उपभोक्ता

,
UPPCS (Pre)2000

   

अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है? जिससे लाखों रूपये की बचत हो

उत्तर :

समान्य तापमान पर

,
UPPCS (Pre)2000

   

नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है

उत्तर :

सिरेमिक ऑक्साइड

,
UPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है

उत्तर :

शून्य

,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

कौन-सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है

उत्तर :

जर्मेनियम

,
44th BPSC (Pre)2000

   

तारें अपनी ऊर्जा प्राप्त करते है

उत्तर :

नाभिकीय संलयन तथा गुरुत्वीय संकुचन से

,
UPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है?

उत्तर :

72

,
MPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

कौन-सा लक्षण हृदयघात (Heart Attack) से संबंधित नहीं है?

उत्तर :

टांगों में दर्द

,
MPPCS (Pre)2000

   

जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति

उत्तर :

बढ़ जाती है

,
UPPCS (Pre)2000

   

मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं

उत्तर :

डायलिसिस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है

उत्तर :

उत्तल लेंस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है

उत्तर :

मिथेन

,
44th BPSC (Pre)2000

Showing 8,801-8,840 of 11,781 items.