वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना,
UPPCS (Mains)2017

   

‘ट्राई’ किस क्षेत्र की नियामक संस्था है।

उत्तर : दूरसंचार,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

स्टॉक एक्सचेंज में कौन सट्टेबाज नहीं है?

उत्तर : दलाल ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कोटक समिति किससे संबंधित है?

उत्तर : कार्पोरेट गवर्नेंश (जून, 2017),
UPPCS (Mains)2017

   

भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र की भागीदारी वर्ष, 2016-17 में थी

उत्तर : 73.08 लाख करोड़ रुपये की,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि

उत्तर : भारतीय राज्य कराधान में एकरूपता आएगी तथा कर अनुपात में सुधार आएगा,
UPPCS (Mains)2017

   

1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी उत्तर-प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है

उत्तर : 7400 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre)2017

   

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई एम आर) को कम करने का लक्ष्य था

उत्तर : 28 प्रति 1000 जीवित जन्म,
UPPCS (Pre)2017

   

केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।

उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains)2017

   

रेपो रेट विचारणीय होता है

उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)2017

   

कोर मुद्रा स्फीति को परिभाषित किया जाता है

उत्तर : खाद्य स्फीति तथा ईंधन मुद्रा स्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रा स्फीति से,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत के वाहय क्रेडिट में वर्ष 2017 तक कौन सा मुख्य अवयव रहा

उत्तर : वाणिज्यिक शाख ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।

उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं ,
UPPCS (Mains)2017

   

कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।

उत्तर :

डॉप्लर प्रभाव द्वारा

,
UPPCS (Pre)2017

   

दो समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा

उत्तर :

16:81

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

‘जौनपुर राज्य’ का अन्तिम शासक कौन था?

उत्तर :

हुसैन शाह

,
UPPCS (Pre)2017

   

‘‘किस्सा राधा कन्हैया’’ के लेखक कौन हैं?

उत्तर :

नवाब वाजिद अलीशाह

,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा

उत्तर :

हाइड्रोजन

,
UPPCS (Mains)2017

   

फुलेरीन का संबंध है

उत्तर :

फ्रलुओरिन युक्त कार्बनिक यौगिक

,
UPPCS (Mains)2017

   

हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है

उत्तर :

5 माइक्रोन से कम

,
UPPCS (Pre)2017

   

यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?

उत्तर :

आयतन

,
UPPCS (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश के लोकायुक्त की पदधारण अवधि कितनी है

उत्तर : 8 वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?

उत्तर :

इथाइल मरकैप्टेन

,
UPPCS (Pre)2017

   

किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?

उत्तर :

सोडियम

,
UPPCS (Mains)2017

   

अप्रैलसे प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल भ्रमिक की नयूनतम मजदूरी निश्चित की गई है

उत्तर :

5750 प्रतिमाह

,
UPPCS (Pre)2017

   

उप्रके वर्ष के बजट का आकार है

उत्तर :

रुपये 4,28,385 करोड़ (विगत वर्ष से 16.3% अधिक)

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस विभाग’ का उद्देश्य है

उत्तर :

औद्योगिक अनुमोदन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य उत्तरप्रदेश में स्थित है

उत्तर :

आगरा में

,
UPPCS (Mains)2017

   

उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है

उत्तर :

डिफेंस पार्क, शाहजहांपुर

,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विन्डों क्लीयरेंस विभाग’ से संबंधित है

उत्तर :

औद्योगिक सेवाएं, औद्योगिक स्वीकृति, औद्योगिक अनुमोदन

,
UPPCS (Mains)2017

   

स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है

उत्तर :

नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

,
UPPCS (Mains)2017

   

प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केंद्र अवस्थित है

उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तरप्रदेश का सबसे पूर्वी शहर है

उत्तर :

बलिया

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

‘नोएडा’ उत्तरप्रदेश के किस जिले में अवस्थित है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

उत्तर :

लाल रंग

,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?

उत्तर :

टारटेरिक अम्ल

,
UPPCS (Pre)2017

   

सामान्य ताप पर कौन सा द्रव रूप में पाया जाता है?

उत्तर :

ब्रोमीन

,
UPPCS (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर-प्रदेश में साक्षरता दर में 2001 से 2011 तक वृद्धि हुई थी

उत्तर : 11.41%,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा ,
UPPCS (Mains)2017

   

वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष/महिला अनुपात है

उत्तर : 912/1000,
UPPCS (Mains)2017

Showing 281-320 of 11,781 items.