- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अरब सागर के द्वीप समूह
भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
सलसेट,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?
मिनीकॉय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
भारत-पाकिस्तान,
MPPCS (Mains)
, 2012
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
36,
45th BPSC (Pre)
, 2001
द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर
मुम्बई है,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
लक्षद्वीप कहाँ स्थित है?
अरब सागर,
MPPCS (Pre)
, 1990
वेयंत शयोधर द्वीप स्थित है
कच्छ की खाड़ी में
पिरम द्वीप स्थित है
खम्भात की खाड़ी में
द्वारका द्वीप अवस्थित है
अरब सागर तट पर