- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वर्गिकी
कपास का प्रमुख घटक है
सेलुलोज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मैमथ पूर्वज है
हाथी का
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है
सरीसृप व पक्षी
RAS/RTS (Pre)
, 2008
समुद्री घोड़ा है
एक मछली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है
डायटम
RAS/RTS (Pre)
, 2008
टमाटर के लाल रंग का कारण है
लाइकोपिन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
कवक
UPPCS (Mains)
, 2008
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
सहजीवी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
जड़ों के बालों से
UPPCS (Mains)
, 2007
नील गाय किस कुल में आती है?
हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
शहतूत का फल है
सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है
मच्छर, चमगादड़, उल्लू
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है
शकरकन्द
UPPCS (Mains)
, 2005
लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है
सल्फर यौगिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है
कोशित (Pupa)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।
लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
UPPCS (Mains)
, 2005
हेरोइन प्राप्त होती है
अफीम पोस्ता से
UPPCS (Pre)
, 2005
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सील (Seal) किस जाति का है?
स्तनपायी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है
पुष्प
47th BPSC (Pre)
, 2003
कार्क किस पेड़ से प्राप्त होता है?
क्वैर्कस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यीस्ट और मशरूम है
फफूंद (Fungi)
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
RAS/RTS (Pre)
, 2003
वास्तविक मीन/मछली है
कैट फिश
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
जुगनू होता है एक
कीट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है
कुक्कुटों की
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
केसर होता है सूखा मिश्रण
फूल के बीज बनाने वाले भागों का
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है
कपास
UPPCS (Pre)
, 2002
‘स्पंजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात प्रभावित हो रहा है, वह है
अलफांसो
UPPCS (Mains)
, 2002
सेब के फल में लाली का कारण है
एन्थोसायनिन
MPPCS (Mains)
, 2002
सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है
क्लोरोक्विन
UPPCS (Pre)
, 2000
तृणभक्षी है, एक
प्राथमिक उपभोक्ता
UPPCS (Pre)
, 2000
पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है
तना
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन सा एक फल है?
भिण्डी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हाइड्रोफाइट कहतें है
एक जलीय पौधे को
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है
जल का प्रकाश अपघटन
RAS/RTS (Pre)
, 1999