- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?
सागरीय (महासागर),
UPPCS (Pre)
, 2018
पारिस्थितिकी तंत्रें में किसमें प्रजातीय विविधता सापेक्षतः काफी अधिक होती है?
उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2018
पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।
जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है।
धान का खेत,
UPPCS (Pre)
, 2016
कालक्रमानुसार व्यवस्थित राष्ट्रीय उद्यान है
जिम कार्बेट, कान्हा, काजीरंगा, साइलेंट वैली ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पारिस्थितिकी निम्न के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है।
जीव और वातावरण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है।
यह एक बंद तंत्र होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है।
जनसंख्या- समुदाय- पारिस्थितिक तंत्र- भू-दृश्य ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है।
खेत,
UPPCS (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक संतुलन बिगाड़ता है।
लकड़ी काटना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
निम्न में कौन पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता।
वनों का काटना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण है।
वनोन्मूलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।
ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।
औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।
समुद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2014
पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित निम्न कथन सत्य है।
पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए. जी. टांसले ने किया था तथा जो जीव अपना भोजन स्वंय उत्पादित करते हैं उन्हें स्वपोषित (Autotrops) कहते है,,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है।
वहन-क्षमता
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम
वर्ष 1972