- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आपात उपबंध
कौन एक भारतीय संविधान के अंतर्गत आपात की उद्घोषणा का आधार नहीं हो सकता है?
आंतरिक अशांति,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?
अनुच्छेद 360 का,
UPPCS (Mains)
, 2016
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य था?
मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण_ मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन_ राज्य में मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का गठन,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?
तीन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि कितने समय के लिए बढ़ाई जा सकती है?
आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन एक समय में केवल एक ही वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया था?
पेप्सू में,
UPPCS (Mains)
, 2010
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2015
किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?
अनुच्छेद 359,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
अनुच्छेद 356,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
आपातकाल में किसके द्वारा किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है?
संसद द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?
कभी नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2006
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
30 दिन,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?
ह्रदय नाथ कुंजरू ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किन परिस्थितियों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को खतरा हो?
युद्ध, विदेशी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण ,
46th BPSC (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?
गवर्नर,
45th BPSC (Pre)
, 1997
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
3 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992